कालेजों में एडमिशन 20 अगस्त तक

By: Aug 16th, 2019 12:01 am

प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी के दाखिले के लिए बढ़ाई प्रवेश तिथि, छूटे छात्रों को मिला मौका

शिमला – प्रदेश के जो छात्र किन्हीं कारणों से दाखिला नहीं ले पाए हैं, उन्हें प्रवेश देने के लिए एक और मौका दिया गया है। छात्रों की मांगों पर गौर करते हुए एचपीयू ने प्रवेश तिथि को बढ़ा दिया है। अब विभिन्न विषयों में स्नातक की डिग्री करने वाले छात्र सरकारी व निजी दोनों संस्थानों में प्रवेश आसानी से ले सकते हैं। यह जानकारी कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि प्रदेश की विषम भौगोलिक स्थिति व आम छात्र की दिक्कतों को मध्यनजर रखते हुए बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न भागों से छात्रों ने उनसे मुलाकात की, जिसके आधार पर सभी छात्र-छात्राओं के हित में निर्णय लिया गया कि वे 20 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के कालेजों में रूसा के तहत नया सत्र शुरू हो गया है। 31 जुलाई को प्रवेश की तिथि खत्म होने के बाद कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। यह पहला मौका है कि जब सत्र शुरू होने के बाद एचपीयू ने छात्रों की प्रवेश तिथि को बढ़ाया है। बता दें कि रूसा के तहत फर्स्ट सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को विशेष रूप से कालेजों में शिक्षकों व छात्रों द्वारा गाइड किया जा रहा है। रूसा के तहत इस बार राज्य के कालेजों में पांच प्रतिशत दाखिले में बढ़ोतरी बताई जा रही है। पिछले वर्ष जहां 60 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था, वहीं इस बार 70 से 75 हजार छात्रों के दाखिले को आंका जा रहा है। राज्य के बड़े कालेज, आरकेएमवी, कोटशेरा, सोलन, बिलासपुर, नाहन, संजौली में छात्रों की संख्या चार से 5000 बताई जा रही है। फिलहाल अब जब दाखिले की तिथि एक बार फिर से बढ़ाई गई है, तो कालेजों में छात्रों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App