कालेजों में जल्द भरे जाएं खाली पद

मांगों को लेकर आनी कालेज में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेजा

आनी –राजकीय महाविद्यालय आनी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बीवीपी छात्र संगठन ने छात्र संगठन चुनाव को बहाल करने के लिए प्रदर्शन किया। एबीवीपी के अध्यक्ष डालमी राम, सचिव नितिन ने कहा कि परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएं और उनमें आई अनियमितताओं को भी दूर किया जाए। उन्होंने ने यह भी मांग उठाई कि क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण जल्द हो और महाविद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों व गैर अध्यापकोंं के पदों को जल्द भरा जाए। छात्र संघ के अध्यक्ष डालमी राम ने कहा कि बागबानी व कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस कम की जाए। निजी विश्वविद्यालयों व मेडिकल कालेजों की फीस कम की जाए। छात्र संगठन ने इस दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी की व प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सौंपा। इस धरना प्रदर्शन में एबीवीपी के अध्यक्ष डालमी राम, रीता शर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम, रवीना, विजय, सचिव नितिन, सह सचिव प्रिया चौहान, मधु शर्मा सहित प्रदीप, दिव्या, शालनी, प्रीति शर्मा, अभिलाषा, संजय, रोहन, मनोज, गोल्डी, अजय भारद्वाज, दीपा सहित सभी संगठन के सदस्य शामिल रहे।