किनौरिंग सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने चलाया अभियान

By: Aug 28th, 2019 12:12 am

रिकांगपिओ  –जिला में रोड सुरक्षा नियमों को अमालिजमा पहनाने के लिए मंगलवार को रिकांगपिओ में सुरक्षा की एक पहल के अंतर्गत  किनौरिंग सोसल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने  एक अभियान का शुभारंभ किया। रिकांगपीओ चौक से आगाज हुए  इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस आर राणा ने वाहन चालकों के हाथ फुल थमाकर सुरक्षा नियमो की जानकारी देते हुए की। इस अवसर पर डीएसपी किन्नौर विपन कुमार, फाउंडेशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप पंचारस, ठाकुर बिष्ट, दीपक पंचारस, कृष्ण गोपाल, रोशन नेगी, बलवंत नेगी, परमिंदर बजीर, राजकुमार त्यागी, दीपक नेगी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने रिकांगपीओ चौक सहित अन्य क्षेत्रों में वाहन चालकों को यातायात नियमो के पेंफलेट के साथ फुल भेंट करते हुए उन्हें यातायात नियमो के बारे जागरूक किया। अध्यक्ष शांति स्वरूप पंचारस ने कहा कि संस्था की ओर से पोवारी, टापरी, भावानगर सहित जिला के कई अन्य क्षेत्रों में जाकर वाहन चालकों को जिला पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया जाएगा, ताकि जिला में दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने बताया कि पीछे से आ रहे वाहन को पास देते समय दाईं तरफ  का इंडिकेटर का उपयोग करना पूरी तरह गलत है जिससे वाहन दुर्घटना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है कि यातायात नियमो के साथ साथ  पीछे से आ रहे वाहन को पास देने के लिए बाईं तरफ  का इंडिकेटर का उपयोग करते हुए अपने वाहन की स्पीड को कम करना चाइए। संस्था की ओर से यातायात नियमों की बाकायदा पंफलेट छापकर वाहन चालकों को इस बारे जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App