किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़, मनीमाजरा – किलोमीटर स्कीम का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने जहां यह स्कीम रद्द कराने के लिए चंडीगढ़ में राजभवन पहुंचे। वहीं दूसरी यूनियनों ने भी आंदोलन की घोषणा कर दी है। तालमेल कमेटी ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में इस स्कीम में हुई गड़बड़ी को लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के तत्कालीन एसीएस के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मांग उठाई कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराई जाए। कमेटी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़, इंद्र सिंह बधाना, अनूप सहरावत, सरबत सिंह पूनिया, आजाद सिंह गिल, पहल सिंह तंवर, दिनेश हुड्डा व कृष्ण सुहाग ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने से विभाग को भारी घाटा होगा। रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कीम रद्द कराने और विभाग में 14 हजार नई सरकारी बसें शामिल कराने के लिए 18 दिन हड़ताल भी की थी। यदि नई बसें शामिल होती है, तो हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। तालमेल कमेटी नेताओं ने बताया 24 अगस्त को रोहतक में तालमेल कमेटी की बैठक में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।  ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की ओर से पांच सितंबर को मुख्यमंत्री के करनाल स्थित कैंप कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने कहा कि किलोमीटर स्कीम में हुए भारी घोटाले का विरोध करते हुए रोडवेज कर्मचारी एक ऐतिहासिक हड़ताल कर चुके हैं और विजिलेंस जांच में एक बड़ा घोटाला भी उजागर हो चुका है । मुख्यमंत्री खुद भी यह मामला चुके हैं। इसलिए इस स्कीम को रद्द किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App