किससे, कितनी चैट, व्हाट्सऐप पर जान सकेंगे आप

By: Aug 20th, 2019 12:06 am

व्हाट्सऐप पर हम अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को हर दिन टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो भेजते हैं। हमें भी रोज व्हाट्सऐप पर मैसेज मिलते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सऐप पर यह जान सकते हैं कि किसी दोस्त के साथ आपकी कितनी चैट हुई। यानी, आपने अपने दोस्त को और दोस्त ने आपको कितने टेक्स्ट मैसेज भेजे हैं। साथ ही, आप यह भी जान सकते हैं कि आपने किसी दोस्त के साथ अपनी लोकेशंस को कितनी बार साझा किया है। व्हाट्सऐप में आप यह भी जान सकते हैं कि कितने फोटो, स्टिकर्स, वीडियो, ऑडियो मैसेज और डॉक्यूमेंट्स आपके और दोस्त के बीच भेजे गए। यानी, आपने दोस्त को भेजे और उस दोस्त ने आपको भेजे। इसके अलावा, आप यह भी पता लगा सकते हैं कि यह सारे कितना स्टोरेज स्पेस ले रहे हैं। जो दोस्त या व्हाट्सऐप ग्रुप स्टोरेज स्पेस की लिस्ट में सबसे ऊपर होगा। वह आपके फोन में उतना ज्यादा स्टोरेज स्पेस ले रहा होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करके सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे, यहां आपको डाटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करना होगा। डाटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करने के बाद आपको स्टोरेज यूजेज का विकल्प दिखेगा। जब आप स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लंबी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें लिखा होगा किस व्हाट्सऐप यूजर ने कितना स्टोरेज स्पेस ले रखा है। यहां पहुंचने के बाद आप किसी भी यूजर के नाम पर क्लिक करेंगे, तो यह जान सकते हैं कि आपने एक-दूसरे को कितने टेक्स्ट मैसेज, फोटो,वीडियो भेजे हैं। आप चाहें तो स्पेस फ्री भी कर सकते हैं। आखिरी स्लाइड में सबसे नीचे आपको फ्री अप स्पेस दिखेगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो जिस-जिस चीज को डिलीट करना चाहें उसे सिलेक्ट करके हटा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App