किसान जनता मंडी में मटर ने लगाया सैकड़ा

By: Aug 5th, 2019 12:05 am

सोलन -शहर में रविवार को लगने वाली किसान जनता मंडी में अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली। सब्जियों के दाम अधिक होने के चलते मंडी में शाम तक भीड़ जुट नहीं पाई। हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार लोगों को सस्ते दामों पर फल भी मिले है। लेकिन मटर इन दिनों अपना रंग दिखाने लग गया है। इसके चलते मंडी में मटर 100 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब बेची गई। सब्जियों के दाम अधिक होने से शाम तक किसान जनता मंडी में इतनी चहल-पहल नहीं दिखी गई। उधर इन दिनों आने वाली बेमौसमी सब्जियां अभी भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। दूसरी ओर इन दिनों फलों में संतरा, आम, नाशपाती, बबुकोषा व अनार की भी अधिक मांग है। बता दंे कि रविवार को आसमान में बदल छाए रहे और बीच बीच में सूर्य देवता अपने दर्शन देते रहे। हालांकि शाम को शहर के मालरोड पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली है। पिछली बार भी मंडी में रविवार दामों के बढ़ने पर भी लोगों की रौनक नहीं देखी गई थी। पिछली बार मंडी में सब्जियों के दामों पर नज़र दौड़ाई जाए तो भिंडी 30 रुपए किलो के हिसाब से बेची जा रही थी लेकिन इस सप्ताह दाम बढ़कर 40 रुपए पहुंच गई है जबकि अन्य सब्जियां 40 रूपए से 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है। फल में पपीता 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है और संतरा 30 से 45 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है जबकि सेब 100 रुपए किलो के हिसाब से लोगों को मिला है।  उसी तरह बबूगोशा 20-30 रुपए प्रतिकिलो व आम 30-60 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।

ये रहे सब्जियों के रेट

टमाटर 30  रुपए, शिमला मिर्च 40 रुपए, आलू व प्याज 20-25 रुपए, भिंडी 40 रुपए, गोभी (पत्ता) 40 रुपए, गोभी (फूल) 40, मटर 100 रुपए,  आलू 10-14 रुपए, शलगम 40 रूपए, घीया 40 रुपए, कद्दु 40 रुपए, अदरक 120 रूपए, करेला 40 रुपए,  टिंडा 40 रुपए किलो, लहसुन 60 रुपए, मशरूम 100 रुपए किलो, नींबू 100 रुपए प्रति किलो, बैंगन 30 से 40 रुपए, मूली 30 व खीरा 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App