कुठेड़ा में थपथपाई होनहारों की पीठ

By: Aug 14th, 2019 12:15 am

कुठेड़ा -सेवानिवृत्त कल्याण एवं विकास मंच का स्थापना दिवस कुठेड़ा में हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर समारोह का आयोजन किया। इसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं मंच के अध्यक्ष डा. केडी लखनपान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. लखनपाल ने मंच की त्रिवार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। लेखा जोखा की जानकारी मंच के सचिव रूप सिंह ठाकुर ने दी। मंच का संचालन एस के सुहील ने किया। समारोह में शिक्षा तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें शिवानी तोमर, बबीता कुमारी, साक्षी शर्मा, शिवानी सां यान, रक्षित, श्याम गौतम, अमयविक्रमा राजे, प्रेम कुमार, मैथली कुमारी, संतोष कुमार, पूजा कुमारी, ध्रुव शर्मा, स्मृति शर्मा, सिमरन ठाकुर, विश्रुत ठाकुर व मयंक ठाकुर सहित अन्यों को मंच ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा मंच ने भगत राम, बीआर शर्मा,  डी आर भारद्वाज, कैप्टन जय सिंह, कृष्ण लाल, जगदीश कुमार शर्मा , शोभा राम, नन्द लाल शर्मा, बीएन शर्मा, सोहन लाल शर्मा, आरएन शर्मा, अमर नाथ शर्मा, सूखा राम, प्रभा राम, चुनी लाल शर्मा, लश्करी राम व हंस राज को भी मंच ने सम्मानित किया। मंच को संबोंधित करते हुए डा. केडी लखन पाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मंच जिस कार्य में लगा है, वह समाज के लिए मददगार साबित होगी। वहीं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भी समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज तक अपने लिए बहुत कुछ किया है अब मौका है कि समाज की सेवा करके हम उसमें किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एक सुखद समाज निर्माण में अपना सहयोग दें। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि नौजवान बच्चों में संस्कार कम होते जा रहे हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से इस दिशा में अपना योगदान देने का आह्वान किया। मंच के सचिव रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस अवधि में मंच के सदस्यों की कुल संख्या 800 पहुंच चुकी है। इस अवधि में मंच के छह सदस्यों की किसी न किसी कारण मृत्यु भी हो चुकी है। उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई वह दो मिनट का मौन भी रखा गया। उन्होंने बताया कि इस तीन साल की अवधि के बीच 18 जरूरतमंद परिवारों को मंच की तरफ  से तीन और 5000 हजार तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर बीडी शर्मा, आईडी शर्मा, चुन्नी लाल, श्रीराम शर्मा, राजेश कुमार, प्रकाश चंद, बलवीर राम, चौधरी राम शर्मा, अरविंद कुमार, अमर सिंह, चिंत राम लखनपाल, होशियार सिंह, दीवान चंद, श्याम लाल, लेख राम, सोहन लाल, भागीरथ, जगन्नाथ, ध्यानचंद, दीपा राम, सीता राम, जोगिंदर सिंह, छविराम, रूप सिंह धीमान, याली राम व इंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App