कुल्लू कालेज में एनएसयूआई का प्रदर्शन

कुल्लू । सोमवार  को  एनएसयूआई  महाविद्यालय के परिसर में  मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष अजीत ने अध्यक्षता  करते हुए कहा कि  महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन कर  जिला मुख्यालय तक रैली निकाली व रोष-प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिवालय में हुए बाहरी लोगों की हुई नियुक्ति के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।  अजीत ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने समय मंे उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान  जिला उपाध्यक्ष सोमदेव, उपाध्यक्ष निखिल तथा सहसचिव मनजीत, हरतिविक, अभय शुक्ला, आकाश सेन, प्रणय  उपस्थित रहे। इस धरने का उद्देश्य सचिवालय में बाहरी लोगों की हुई नियुक्ति का विरोध तथा रोष प्रकट करना था।