कुल सेवाकाल में जोड़ा जाए अनुबंध कार्यकाल

By: Aug 13th, 2019 12:15 am

सरकाघाट  -हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने अनुबंध की प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ देने और अनुबंध सेवाकाल को कुल सेवाकाल में जोड़ने की प्रदेश सरकार से मांग को लेकर सोमवार को भांबला विश्रामगृह में हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रवक्ता संजय कुमार की अध्यक्षता में और विजय कुमार और अजय परवारी की अगवाई में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा, जिसमें जो भर्तियां भर्ती एवं पदोन्नति नियम के अंतर्गत हुई हैं, उन्हें वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति, उनके अनुबंध कार्यकाल को उनके कुल सेवाकाल में जोड़ा जाए, अनुच्छेद 299 को अनुबंध कर्मियों को थोपा गया तो समस्त अनुबंध कर्मचारी वर्ग इसका पुरजोर विरोध करेगा। इस अवसर पर संजय कुमार व विजय कुमार ने बताया कि सरकार की अनुबंध से नियमितीकरण की नीति जो क्रमशः तीन वर्ष, पांच वर्ष छह वर्ष और आठ वर्ष रही, उसके कारण वरिष्ठता सूची में भारी विसंगति आ गई है, जिससे कनिष्ठ कर्मचारी वरिष्ठ हो रहे हैं। इस नीति की सबसे बड़ी विसंगति यह है कि अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को 15 वर्ष तक एक पद पर कार्य करने के बावजूद पदोन्नति का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है, यह विसंगति सिर्फ शिक्षा विभाग में ही नहीं, बल्कि सभी भागों में समान रूप से है। गौर रहे कि सभी विभागों के कर्मचारी उपरोक्त अनुबंध नीति से शोषित हैं और पदोन्नति से वंचित हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने अनुबंध से नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और इस मांग को सरकार से व विधायक दल की बैठक में पुरजोर तरीके से उठाकर मुख्यमंत्री के समक्ष कर्मचारियों की मांग को मनवाने  का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सतीश कुमार, रामलाल, दिनेश अनूप, जसवंत, जयराम, रविकांत, अजय, राकेश, राहुल, अजय ठाकुर, अमृत लाल, कुलदीप, शशि पाल, सुरेंद्र, सुनील, अजय, प्रभारी विजय, सुरेंद्र, शिवदत्त, राजूराम, प्रवीण, विनोद, अजय कुमार, राजीव, सुभाष, विकास, राकेश कुमार, प्रदीप सहित लगभग 50 अनुबंध से नियमित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App