कूहलों की खुदाई का काम रुकवाया

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

कांगड़ा-मटौर मुख्य मार्ग पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई से खफा ग्रामीण

कांगड़ा –कांगड़ा-मटौर मुख्य मार्ग पर विभाग द्वारा बनाई जा रही कूहलों के लिए खुदाई करने आए विभागीय अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर रोष व्याप्त करते हुए लगभग दो घंटे कार्य रुकवाया। कार्य को शुरू करने साथ लोगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पीला पंजा चले, इसके लिए एसडीएम कांगड़ा के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर शिरकत करनी पड़ी। उल्लेखनीय हैं कि उक्त मार्ग पर बनने वाली कूहलों की खुदाई, जिस तरह से विभाग द्वारा की जा रही थी, उससे लोग नाख़ुश थे। लोगों का आरोप था कि विभाग उक्त मार्ग पर कूहलों की खुदाई करते समय पूरी तरह से पक्षपात कर रहा हैं। लोगों का कहना था कि बड़े लोगों के अवैध कब्जे छोड़े जा रहे हैं तथा उनकी इच्छा अनुसार कार्य हो रहा, जबकि आम जनता का वर्षों पहले किए गया निर्माण अतिक्रमण कह कर जबरन हटाया जा रहा है। बाद में विभाग द्वारा सड़क की नाप-नपाई करके लोगों की सहमति के साथ खुदाई का कार्य शुरू किया। इस मौके पर विभाग के एसडीओ मनोज सूद व जेई जोगिंद्र गुलेरिया ने कहा कि विभाग किसी तरह का पक्षपात नहीं कर रहा।  उन्होंने कहा कि कार्य की जरूरत हैं तथा लोगों की सहमति के बाद कार्य शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई 12 मीटर हैं तथा हर जगह सड़क की चौड़ाई को नापने के बाद ही खुदाई की जा रही हैं तथा जिस किसी का भी निर्माण विभाग की जमीन पर निकलेगा, चाहे वे कोई भी हो, उसे हटाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App