केएमवी में नई छात्राओं का अभिनंदन

By: Aug 12th, 2019 12:01 am

सरस्वती पूजन समारोह करवाकर कालेज की उपलब्धियों से करवाया रू-ब-रू

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनॉमस कालेज रविवार को 134वें सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन समारोह में अविनाश राय खन्ना एवं मीनाक्षी खन्ना मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए। चंद्र मोहन (प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कालेज में नई प्रवेश लेने वाली छात्राओं के स्वागत के लिए आयोजित किए गए इस परंपरागत कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम् के सामूहिक गायन व अतिथि अभिनंदन के साथ हुई। इस अवसर पर कालेज प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कन्या महाविद्यालय की छवि पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय को प्राप्त आटोनॉमस स्टेटस के अंतर्गत सफलतापूर्वक गुजारे गए एक वर्ष के दौरान किए गए शिक्षा प्रणाली एवं परीक्षाओं संबंधी सुधारों से छात्राओं को प्राप्त होने वाले लाभ से वाकिफ करवाया, जो लगातार इसी प्रकार जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय को प्राप्त आटोनॉमस स्टेटस, कौशल केंद्र, स्टार कालेज स्टेटस, फिस्ट ग्रांट आदि के साथ-साथ इंडिया टुडे मैगजीन के 2019 इत्यादि के सर्वेक्षण के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में विद्यालय को प्राप्त पहले रैंक की गौरवमयी शृंखला से भी अवगत करवाया। मुख्यातिथि अविनाश राय खन्ना ने छात्राओं से संबोधित होते हुए नई छात्राओं के अभिनंदन की इस विद्यालयी परंपरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करनी चाहिए, ताकि पर्यावरण इत्यादि जैसी समस्याओं की रोकथाम की जा सके। इसके इलावा उन्होंने पानी के संकट के रूप में आने वाले तीसरे विश्व युद्ध के खतरे की ओर सभी का ध्यान केंद्रित करते हुए पानी को बचाने के कई तरीकों के बारे में बात की।  इस अवसर पर कालेज मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत तथा नीरु कपूर के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App