केलांग में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 11 को

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

केलांग –लाहुल-स्पीति जिला पुलिस के पांच पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जा रहा है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने दी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शारीरिक क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यार्थी 11 अगस्त को प्रात 9ः30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहंुच जाएं। लिखित परीक्षा दोपहर 12  से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी तथा इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान तथा रीजनिंग एप्टीच्यूड के प्रश्न शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी ने कहा कि सभी अभ्यार्थी अपने साथ एक पासपोर्ट फोटो, रोल नंबर, नीला या काला बॉलपैन और क्लिपबोर्ड साथ लेकर आएं। बिना रोल नंबर किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि किसी प्रकार की समस्या आने की स्थिति में कार्यालय के दूरभाष नंबर 01900-202269 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App