कैंचीमोड़ में तीन घंटे बंद रहा एनएच

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

हमीरपुर –हमीरपुर से नादौन राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर झनियारी के नजदीक भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जेसीबी की मदद से सड़क मार्ग को करीब तीन घंटे के उपरांत खोला गया, उसके बाद ही यातायात सुचारू रूप से चल पाया।  बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 में झनियारी के नजदीक दोपहर करीब सवा दो बजे कैंचीमोड़ में भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सड़क मार्ग करीब दो घंटे तक अवरुद्ध रहा। ऐसे में वाहन आपरेटरों के साथ-साथ लोगों को भी खासा परेशान होना पड़ा। हालांकि जेसीबी की मदद से सड़क मार्ग को करीब पांच बजे बहाल कर दिया गया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से लोकल व लांग रूट की बसें निर्धारित समय से काफी लेट चल रही थी। इसके चलते यात्रियों को स्टेशनों पर बसों को लेकर खासा परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की डेढ़ दर्जन से अधिक बसें निर्धारित रूट से लेट चल रही थी। ऐसे में यात्रियों को लोकल रूट से लेकर लांग रूट पर बसांे की लेटलतीफी से जूझना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App