कैंब्रिज में ‘वसुंधरा’ की झलक

By: Aug 22nd, 2019 12:18 am

स्कूल के 12वें सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने बांधा समां

कुल्लू –कैंब्रिज स्कूल मौहल कुल्लू ने अपना 12वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन आउटडोर एंफ्रिथियेटर में किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम वसुंधरा था। हर एक प्रदर्शन ने वसंुधरा को दर्शाया और हर किसी के मन में एक छाप छोड़ दी।  समारोह के पहले दिन  पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं,  संध्या सत्र में कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कक्षा दूसरी व तीसरी कक्षा द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।  किंडर गार्टन छात्रों द्वारा पेंगुइन डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्रथम अ के छात्रों द्वारा बुलगेरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा द्वितीय ब व तृतीय ब द्वारा नृत्य किया गया, जिसका नाम था सीके्रट लाइफ  ऑफ  ट्वायज। कक्षा चतुर्थ व पांचवीं द्वारा डिजिटल फीवर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा सप्तम ने एक डांस ड्रामा प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं ने माइम प्रस्तुत किया। दसवीं  व बारहवीं ने फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। छठी के छात्रों ने ओजस्वनी सचदेवा द्वारा रचित कविता पर नृत्य कर हमारे देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कक्षा नवीं ब के छात्रों ने रीवर डांस प्रस्तुत किया।  खेल विभाग के छात्रों ने अपनी निपुणता स्केटिंग कर प्रदर्शित की। संगीत विभाग ने भारत पाश्चात्य संगीत पर ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने संगीत पर प्रतिभाशाली छात्रांे को रघुनाथ शर्मा और सुदेश शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप से नवाजा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App