कोच-चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में दिखेंगे मिस्बाह

By: Aug 17th, 2019 12:06 am

लाहौर – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनाए जाने वाले नए मॉडल के तहत पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में दिख सकते हैं। मिस्बाह को 22 अगस्त से सात सितंबर तक चलने वाले अभ्यास शिविर के लिए ‘कैम्प कमानडेंट’ नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने ही अभ्यास शिविर के लिए खिलाडि़यों का चयन किया है और अब वह उन्हें प्रशिक्षण भी देंगे। इसलिए यह उनका दोनों पदों के लिए एक तरह से इम्तिहान भी हो सकता है। पिछले सप्ताह ही पीसीबी ने बताया कि वह मुख्य कोच मिकी आर्थर, गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और बल्लेबाज कोच ग्रांट फ्लावर के कार्यकालों को विस्तार नहीं करेगी। हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App