कोटलाकलां… ‘आज मैं नचणा मोहन दे नाल’

By: Aug 25th, 2019 12:30 am

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम; भक्तों ने लिया बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी भरी हाजिरी

ऊना -श्री राधा-कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात को भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा बाल जी महाराज व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात 12 बजे श्री राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक किया। पुरी रात मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रदालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर भजन-कीर्तन कर क्षेत्र को मथुरा-वृंदावन में तबदील कर दिया। धार्मिक समागम में कथा वाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री ने एक के बाद एक कृष्ण भक्ति के भजन गाकर उपस्थित जनों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कथावाचक ने आज मैं नचना मोहन दे नाल, मेरे आ वे कान्हा आ मैं थक गई औसियां पा, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा, जरा याद करो बिहारी जब अंगुली कटी हमारी इत्यादि भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभौर कर दिया। सारी रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लोगों ने प्रभु भजन कर उमंग, जोश व भक्ति रस में डूबकर भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म दिवस मनाया। कथा को आगे बढ़ाते हुए कथावाचक आचार्य शिव कुमार शास्त्री ने कहा कि भगवान हमारे परम हितैषी है। इसलिए सदा भगवान की वाणी का ही अनुसरण करना चाहिए। भागवत कथा में जो रास्ता हमें दिखाया गया है उसी पर चलते हुए अपना कर्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में यज्ञ करता है,  गौ सेवा करता है उस स्वर्ग में भी उच्च स्थान मिलता है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जन्माष्टमी पर्व पर श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में माथा टेका तथा राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज ने पूरे क्षेत्र को कृष्णमयी बनाकर शहर को मिनी वृंदावन में तबदील कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App