कोट-जखेड़ मार्ग की उखड़ने लगी कोलतार

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

कंडाघाट –पर्यटन नगरी चायल में बरसात के मौसम में ही एक ठेकेदार द्वारा कोट-जखेड़ मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी इस मार्ग पर कोलतार बिछाए एक माह भी नहीं हुआ था कि इस मार्ग का कोलतार उखड़ने लग गया है और कई जगह बडे़-बड़े खड्डे व दरारंे भी पड़  गई हैं। इस मार्ग को अभी जितना पक्का किया है उसमंे कई जगह तो इतना कम मैटीरियल डाला गया है कि लगता नहीं कि इस मार्ग को पक्का भी किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पहले चायल क्षेत्र के कोट जखेड़ा मार्ग जो कि प्रधान मंत्री ग्रामणी सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जानी है का टेंडर करवाया गया। टेंडर होने के बाद जिस ठेकेदार ने इस  सड़क को पक्का करने का टेंडर लिया उसने बरसात के मौसम में ही इस सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया है। ये मार्ग लगभग 18 किमी तक पक्का किया जाना है। अभी तक इस मार्ग को दो किमी तक  पक्का किया गया है जो जगह-जगह से उखड़ गए है। मैटलिंग के उखड़ने को लेकर गांव के लोगों मंे भारी रोष पनपा हुआ है।  इस संबंध में कुछ लोगों ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कंडाघाट को मौखिक रूप से भी अवगत करवाया। शिकायत मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने बरसात को देखते हुए इस कार्य को कुछ समय तक बंद करने के निर्देश ठेकेदार को जारी कर दिए हंै और इस कार्य को बरसात के बाद करने को कहा गया है। साथ ही जो मेटलिंग उखड़ गई है उस मैटलिंग को दोबारा करने के भी निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ शुभम ने बताया कि ठेकेदार को इस मार्ग पर दोबारा से मेटलिंग करने को बोल दिया गया है। साथ ही जब बरसात खत्म होगी उसके बाद अब मैटलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App