कोबरा ने डसा परिवार; एक की जान गई, दादा-पोता अस्पताल में

By: Aug 14th, 2019 12:40 am

बंगाणा – बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान में एक सप्ताह में एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले कोबरा ने डसा है। इसमें पिता, पुत्र और पौत्र शामिल हैं। इनमें से पुत्र की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य दादा और पौत्र अस्पताल में उपचाराधीन हैं। एक सप्ताह भर कोबरा घर में छिपा रहा। परिवार के एक व्यक्ति को कोबरा ने डसने के बाद जब दूसरे को डसा, तो परिवार को पता चला कि कोबरा घर में ही छिपा हुआ है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर कोबरा को मार डाला। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले रायपुर मैदान के एक 35 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र रोशन लाल की सांप के डसने से मौत हो गई थी। अभी तक परिवार पुरुषोत्तम की मौत के इस सदमे से उभर भी नहीं पाया था कि मंगलवार को सुबह चार बजे पुरुषोत्तम के पिता रोशन लाल को जहरीले सांप ने काट दिया। जब रोशन लाल ने सांप को भागते हुए देखा, तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके चलते साथ ही कमरे में सोए लोगे एकत्रित हुए और सांप को मार डाला। वहीं, गंभीर अवस्था में परिजन रोशन लाल को होशियारपुर ले गए। जहां अभी तक रोशन लाल की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुरुषोत्तम के चार वर्षीय बेटे को भी सांप का जहर लगा हुआ है। उसका भी उपचार होशियारपुर में चल रहा है। जिस कमरे में पुरुषोत्तम को सांप ने डंसा था, उसी कमरे में पुरुषोत्तम की मौत के बाद गांववासी और घर के अन्य सदस्य सोते थे। अभी पुरुषोत्तम की मौत को चार दिन हुए थे कि मंगलवार सुबह चार बजे सांप कहीं कमरे से निकला और मृतक पुरुषोत्तम के चार वर्षीय बेटे से गुजरते हुए रोशन लाल को डस लिया, लेकिन बाद में लोगों ने उस सांप को मार डाला। उधर, पूर्व जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि पुरुषोत्तम के परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App