क्यारगी में लगा 63 केवी ट्रांसफर

करसोग – अच्छी बिजली व्यवस्था लगभग सभी प्राथमिक कार्यों में आधार की सुविधा है तथा बिजली गुल होने पर कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग को कोसता हुआ सुनाई दे सकता है परंतु व्यवस्था को सुधारने के लिए जो प्रयास किए जाते हैं उनको प्रोत्साहन भी अवश्य मिलना चाहिए ऐसा ही कार्य विद्युत मंडल करसोग के माध्यम से उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते क्यारगी गांव में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए किया गया है जिसमें विद्युत मंडल करसोग द्वारा 25 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाते हुए लगभग 63 केवी की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है जिसके चलते क्यारगी गांव के आसपास लगभग 250 बिजली उपभोक्ताओं अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि दो दिन करसोग के कुछ क्षेत्रों में इस व्यवस्था को सुधारने के लिए बिजली बंद रही व लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु बिजली विभाग के लगभग एक दर्जन कर्मचारियों व अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर उपभोक्ताओं को स्थाई राहत प्रदान की। यहां गौरतलब है कि इस बिजली व्यवस्था से दुखी होकर संबंधित लोगों ने पूर्व में बिजली अदालत के दौरान विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता के समक्ष भी अपना दुखड़ा सुनाया था आश्वासन के अनुसार क्यारगी ट्रांसफार्मर को बदल कर क्षमता बढ़ा दी गई है। विद्युत मंडल करसोग के अधिशासी अभियंता बीएल कोंडल व सहायक अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि लगभग दो दिन के दौरान सिक्स पोल स्ट्रक्चर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जिसमें विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपना सहयोग जहां दिया है वही आम जनता ने भी इस कार्य में सहयोग दिया।