खड्डों में उफान…12 योजनाएं ठप…तीन सड़कें बंद

By: Aug 18th, 2019 12:20 am

दो मकान-दो गोशालाएं ध्वस्त, पीडब्ल्यूडी को 53 लाख रुपए की चपत

घुमारवीं —बारिश से बिलासपुर पानी-पानी हो गया। बारिश से खड्डों में पानी उफान पर रहा। खड्डों में पानी का रौद्र रूप लोगों को डराता रहा। बारिश से तीन सड़कें बंद रहीं। दो मकान व दो गोशालाएं ध्वस्त हो गईं। बताते चलें कि तेज बारिश से घुमारवीं की सीर खड्ड सहित अन्य सहयोगी खड्डों में पानी उफान पर रहा। खड्डों में सिल्ट अधिक होने के कारण डिविजन घुमारवीं की करीब 12 स्कीमें प्रभावित रहीं। इन स्कीमों से पानी न उठने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को दिक्कत झेलनी पड़ीं।  वहीं, जिला के सुई-सराहड़ इलाके में दो कच्चे मकान गिरने से लगभग दो लाख दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि धार-टटोह में गोशाला गिरने से एक बकरी दब गई। इसके अलावा नघ्यार पंचायत एक गोशाला गिरने से हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। गोशालाएं ध्वस्त होने से करीब 65 हजार रुपए का नुकसान का अनुमान है। तेज बारिश से लोक निर्माण विभाग को लगभग 53 लाख रुपयए से की चपत लगी है। कई सड़कों के डंगे गिरे तथा कई सड़कों पर स्लाइडिंग हो गई। इससे जिला भर में तीन सड़कें बंद रही, जिनमें धनीपखर, मसौर व जब्लयाणा सड़कें बाधित रहीं। मोरसिंघी-मसौर सड़क का डंगा गिरने से यहां से गुजरने वाली लंबे या अन्य रूटों को जाने वाली बसें भी बंद रही। इससे इलाके के लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App