खड्ड की भेंट चढ़ा एनएच पर बना पुल

By: Aug 20th, 2019 12:13 am

मटौर से शिमला नेशनल हाई-वे का मैड़ में संपर्क टूटा, भोटा से डायवर्ट किया ट्रैफिक

भोटा -नेशनल हाई-वे-103 मटौर-शिमला का संपर्क ऊखली के नजदीक मैड़ में टूट गया। यहां बनाया गया अस्थाई पुल खड्ड की चपेट में आकर बीच से टूट गया। गनीमत रही कि जब पुल बहा तो कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। सोमवार सुबह करीब नौ बजे पुल बारिश की भेंट चढ़ गया। एनएच-103 के टूट जाने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में भोटा की तरफ से गए छोट वाहनों को टायले द घट से होकर निकलने वाले संपर्क मार्ग से निकाला गया। वहीं भारी वाहनों को भोटा वापस भेजा गया। यहां से ऊखली वाया पट्टा होकर यातायात बहाल किया गया। वहीं शिमला से आने वाले वाहनों को भी ऊखली से भोटा वाया पट्टा होकर निकाला गया। इस कारण कई बसों के रूट बदल गए। सबसे अधिक दिक्कत मैड़ व ऊखली के आसपास के क्षेत्रवासियों को हुई। हमीरपुर पहुंचने के लिए इन्हें लंबे रूट से होकर निकलना पड़ा। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण इस नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। पानी का बहाव इतना जबरदस्त था कि अस्थायी पुल का आधा हिस्सा बीच से टूट गया। इसके बाद सबसे व्यस्ततम मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग जाम में तबदील हो गया। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुल के दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शिमला जाने वाले छोटे वाहनों के लिए ब्रदर होटल टियाले द घट से निकलने वाले संपर्क मार्ग से होकर निकाला गया। वहीं बड़े वाहनों को वापस भोटा भेजा गया। यहां से ऊखली वाया पट्टा होकर वाहन शिमला के लिए रवाना हुए। वहीं शिमला से आने वाले वाहनों को भी ऊखली से पट्टा होकर भोटा पहुंचना पड़ा। इस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App