खड्ड बनी ब्रारता वाया जाजर-कुकैण-पाटी सड़क

सरकाघाट  -ब्रारता वाया जाजर कुकैण पाटी  से सड़क का निर्माण करीब 18 वर्ष पहले हो चुका है और विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक इस सड़क को पक्का करना तो दूर की बात रही, सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है और न ही पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई गई हैं, न ही डंगे लगाए गए हैं, जिस वजह से यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि यह सड़क है या खड्ड है। ग्रामीणों मे मुकेश ठाकुर, संतोष कुमार, प्रताप चंद, गीतानंद, विजय कुमार, कृष्ण चंद चौहान, स्वामी राम, नटराज आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को दो दशक पूर्व बस चलने योग्य बनाया था, लेकिन सड़क निर्माण के बाद विभाग इस सड़क को मरम्मत करना विभाग भूल गया है। उन्होंने बताया कि विभाग व नेताओं से कई बार इस सड़क को पक्का करने की मांग कर की जा चुकी है। बरसात में यह सड़क बंद हो जाती है और साल में छह माह ही यहां बस चलती है। इस सड़क से 300 परिवार लाभान्वित होते हैं। बरसात में जाजर कुकैण के सैकड़ों लोगों के लिए अपना गांव बस सेवा बंद होने से काला पानी बन जाता है। लोगों को जोखिम उठाकर चार किलोमीटर का सफर कर पैदल तय करना पड़ता है। यदि कोई बीमार हो जाए तो पालकी में उसे मेन रोड तक उठाकर ले जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विभाग ने इस सड़क को, पक्का करने व डंगे लगाने के लिए एक करोड़ 92 लाख रुपए का ठेका दिया है, लेकिन एक वर्ष बीत गया ठेकेदार द्वारा कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर सड़क को पक्का करने की मांग की है।