खड्ड में बहा आईपीएच कर्मचारी

अंब में दवाई लेकर लौट रहे ग्रामीण को खींच ले गया पानी

अंब – अंब के तहत नकड़ोह खड्ड में बहने से एक आईपीएच कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चंद (56) पुत्र हंसराज निवासी नकड़ोह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब पांच बजे मृतक घर से पैदल बिल्लू की तलाई में एक डॉक्टर से दवाई लेने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। उसके पास मोबाइल फोन न होने के कारण परिजन उससे कोई संपर्क नहीं कर पाए। उन्होंने मंगलवार देर रात तक उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार को परिजनों ने फिर तलाश की। उसके बाद उसका शव नकड़ोह खड्ड से करीब पांच किलोमीटर दूर घनारी खड्ड में  एक वृक्ष के झुंड व रेत में धंसा हुआ पाया गया। मंगलवार शाम को छह बजे के बाद अचानक बारिश तेज हो गई थी। शांति इंटरनेशनल स्कूल के पास पड़ती नकड़ोह खड्ड से जब सुभाष चंद अपने घर के लिए निकल रहा था, तो अंधेरा होने के कारण अचानक आए पानी के तेज बहाव का आकलन नहीं कर सका और उसकी चपेट में आने के बाद खुद को संभाल नहीं पाया। पानी का बहाव इतना तीव्र था कि यदि शव एक वृक्ष के झुंड में न फंसती तो स्वां नदी में पहुंचने के बाद उसे ढूंढ निकालना मुश्किल हो जाता। मृतक आईपीएच में पंप ऑपरेटर था। वर्तमान में भंजाल में ड्यूटी दे रहा था। क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने सुभाष की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों से संवेदना प्रकट की है।