खनन… डूमखर का सीना छलनी

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

पुलिस थाना साथ होने के बाद भी नन माफिया बेखौफ, खड्डों में कर दिए बड़े-बडे़ गड्ढे

बंगाणा –बंगाणा उपमंडल में अवैध खनन जोरों शोरों से हो रहा है। डूमखर खड्ड में खनन माफिया दिन-रात अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। पुलिस थाना के समीप ही खड्ड में खनन माफिया के लोग धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहे है। ओर तो ओर खनन माफिया ने रेत के बडे़-बडे़ डंप भी लगा रखे है। इसे देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की चुप्पी भी कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। खनन माफिया की ऊंची पहंुच के चलते स्थानीय लोग भी खुलकर इनके खिलाफ बोलने से कतराते है। दिन-रात सड़कांे पर खनन माफिया के वाहन दनदनाते रहे है, जिससे लोग भी खासे परेशान है। स्थानीय लोगों बलबीर सिंह, अर्जुन सिंह, अवतार सिंह, रामकिशोर, पवन कुमार आदि ने कहा कि क्षेत्र में खनन माफिया खूब फल-फूल रहा है। सुबह क्या शाम हर समय खड्डों में खनन माफिया अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए दिख रहा है। खनन माफिया ने क्षेत्र की खड्डों में बडे़-बड़े गड्ढे कर दिए है। वहीं, रेत के अवैध तौर पर बडे़-बडे डंप भी लगा रहे है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए विभिन्न विभागों को शक्तियां दे रखी है। इसके बावजूद भी क्षेत्र में खनन माफिया खूब धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है। उधर, थाना प्रभारी कमलनयन शर्मा का कहना है कि खनन माफिया पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द पूर्ण रूप से खनन पर अंकुश लगेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App