खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रास्ते किए बंद

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के चंगर क्षेत्र में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रास्तों को प्लग किया है। विभाग को अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी और इस टीम ने अपनी रूटीन जांच के दौरान पाया कि खड्डों व नदियों के आसपास रास्ते है, जहां से संभवतः खनन करने वाले वाहनों की आवाजाही हो सकती है। इस पर विभाग ने यहां जेसीबी लगाकर इन रास्तों को बंद कर दिया है। खनन विभाग नालागढ़ के इंस्पेक्टर हेमचंद की अगुवाई वाली टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग को क्षेत्र में अवैध खनन करने की शिकायतें मिली थी और विभाग ने अपनी रूटीन कार्रवाई करते हुए चंगर क्षेत्र में जगह-जगह चैकिंग की और इस दौरान टीम ने पाया कि खड्डों व नदियों किनारे रास्ते बने हुए है। जिन पर अवैध खनन करने की आशंका के चलते विभाग ने इन मार्गों को जेसीबी की मदद से प्लग कर दिया है। उन्होंने अवैध व अवैज्ञानिक ढंग से खनन करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वह इससे बाज आएं, अन्यथा विभाग उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा।