खर्चे घटा ले सरकार

By: Aug 18th, 2019 12:30 am

बढ़ रहे कर्जों पर कांग्रेस चीफ की नसीहत

शिमला – प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार पर दिनोंदिन बढ़ते कर्जों पर चिंता जताते हुए कहा है कि वित्तीय कुप्रबंधन से प्रदेश कर्जे में डूब रहा है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को अपने खर्चों में कटौती करनी चाहिए या फिर केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज के प्रयास करने चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों के देय भत्तों की अदायगी के नाम पर हर माह कर्ज ले रही है, परंतु उन्हें लगता है कि प्रदेश सरकार इसे अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश में विकास कार्यों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आज प्रदेश में जो भी विकास कार्यों के उद्घाटन किए जा रहे हैं, वे सब पूर्व में कांग्रेस सरकार के शुरू किए गए थे और जिनका पूरा बजट उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अपने खर्चों पर हो रहे व्यय पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके। प्रदेश को केंद्र से कोई भी राहत नहीं मिल रही, जबकि प्रदेश भाजपा के नेता इस संदर्भ में झूठे दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ सड़कों की खस्ताहालत, दूसरी तरफ सेब विपणन को लेकर बागबानों की चिंता की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि चुनाव के समय प्रदेश में घोषित उन राष्ट्रीय राजमार्गों का क्या हुआ, जिसके दावे किए गए थे। राठौर ने सरकार से मांग की है कि भारी बारिश के कारण जिन बागबानों, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, उनका तुरंत आकलन कर उन्हें कोई राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App