खाई में गिरी कार,चार घायल

सोझा में पेश आया दर्दनाक हादसा, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

बंजार –एनएच-305 पर बंजार उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत खाडागाड़ के गांव सोझा में बीते रविवार को मध्य रात्रि एक कार के गिरने से चार व्यक्ति घायल हो गए हैं। हादसा सोझा गांव से पहले वाले मोड पर पेश आया। जब वाहन एचपी-02एम-8734 में चालक सहित चार लोग जलोडी पास आनी की ओर जा रहे थे देर रात करीब एक बजे वाहन के गिरने से जोरदार आवाज ने साथ लगते गावं सोझा के ग्रामीणों को जगा दिया व ग्रामीण सहायता के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़। स्थानीय बाशिंदों द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात बंजार पुलिस का दल थाना बंजार एएसआई मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में अग्निशमन विभाग के साथ रवाना हुआ। घटना स्थल पर रात के अंधेरे में 150 फीट गहरी खाई होने के कारण कड़ी मशक्कत के पश्चात घायलों को पुलिस अग्निशमन के कर्मचरियों व स्थानीय बाशिंदों की मदद से निकाल कर निजी वाहन व एंबुलेंस की मदद से बंजार लाया गया। वहीं, प्राथमिक उपचार के पश्चात वाहन चालक खेम चंद 35 पुत्र परस राम गांव चेथर तांदी, सुख राम 40 पुत्र लछी राम गांव पेचखना श्रीकोट, बलदेव 31 पुत्र मोहर सिंह गांव धारा श्रीकोट, दिलीप 34 पुत्र ब्रेस्तू राम गांव कनौन श्रीकोट की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। इस मामले में  पुलिस द्वारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर आशीष शर्मा का कहना है कि बीते रविवार देर रात हादसा घटित हुआ है। जिस में पुलिस टीम द्वारा घायलों को निकाल कर बंजार अस्पताल लाकर कुल्लू अस्पताल रैफर करवा दिया गया है ,मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है।