खाई में लुढ़की श्रद्धालुओं की बस, 50 जख्मी

कुठेड़ा खैरला में पेश आया हादसा; गंभीर अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

अंब –धार्मिक स्थल मैड़ी से छह किलोमीटर दूरी पर कुठेड़ा खैरला मुख्यमार्ग पर पंजाब के श्रद्धालुओं की बस 80 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में करीब 50 श्रद्धालु घायल हरे गए। घायलों को सिविल अस्पताल अंब व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना मंे भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अबोहर जिला फाजलिका (पंजाब) से एक निजी बस (पीबी22 के 8325) बुधवार को श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक स्थल मैड़ी आई थी। गुरुवार शाम करीब छह बजे जब बस को वापस जा रही थी तो अंब से दो किलोमीटर पीछे कुठेड़ा खैरला सड़क पर उतराई में एक मोड़ पर चालक साहिब सिंह बस से संतुलन खो बैठा। गनीमत यह रही की बस लुढ़कने के बाद एक पेड़ से टकराकर रुक गई। इसके चलते बड़ा हादसा होने से गया। स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को तुरंत अंब अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम तारुल रबीश, तहसीलदार मनोज कुमार, डीएसपी मनोज जम्वाल भी घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल 20 श्रद्धालुओं को ऊना अस्पताल भेजा गया। मामूली रूप से घायलों को उनके घर भेज दिया गया। उधर, डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया की 20 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें ऊना अस्पताल रैफर किया गया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

हादसे में ये हुए घायल

घायलों में गुरदीप सिंह पुत्र विक्रम सिंह अबोहर, रानी पत्नी बलदेव, बलदेव पुत्र नंद सिंह, परमजीत पुत्र बूटा सिंह, जसवंत सिंह, पुत्र सरवन सिंह, जसविंदर कौर, पत्नी जरनैल सिंह, संतोख सिंह पुत्र प्यारा सिंह, बलजीत पुत्र बलबीर, बलविंद्र कौर पत्नी गुरजीत साहिब सिंह पुत्र सज्जन सिंह, बलविंद्र कौर पत्नी गुरदेव सिंह, राजबिंद्र पुत्र कुलवंत कुलबिंद्र पुत्र कश्मीर, अमरजीत कौर पत्नी दिलबाग सिंह, जशनप्रीत पुत्र बलजीत, नवदीप कौर पत्नी, गुरदीप फिकर सिंह पुत्र करनैल, अमनदीप पुत्र संतोख, बचन सिंह पुत्र उजागर सिंह, काबुल सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह शामिल हैं।