खाकी ने सुंदरनगर में दबोचा भगोड़ा

डेंटल कालेज के पास झाडि़यों में छिपकर बैठा था शातिर, कोर्ट में दोबारा होगी पेशी

सुंदरनगर, डैहर – चिट्टे मामले में फरार हुए आरोपी युवक को सुंदरनगर पुलिस ने हिमाचल डेंटल कालेज के पास से हिरासत में ले लिया है, जिसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर प्रकाश चंद ने बताया कि आरोपी युवक की फरार होने से पहले मोबाइल फोन पर बात हुई थी। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ही आरोपी युवक को सुंदरनगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त दोनों युवकों को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाने की रपट की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरार हुआ युवक हिमाचल डेंटल कालेज के पास झाडि़यों में छिपा हुआ था। गौर रहे कि दो आरोपी युवकों में से एक युवक पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया था, जिसकी पहचान विपन (32)पुत्र रोशन लाल गांव लंगट, थाना बरमाणा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है, जबकि इस मामले में पुलिस के दोनों कांस्टेबलों को सस्पेंड करने के बाद मंडी लाइन हाजिर किया गया है। गौर हो कि सुंदरनगर के सलापड़ पुल पर पुलिस ने 5.27 ग्राम चिट्टा सहित विपन (32) पुत्र रोशन लाल गांव लंगट, थाना बरमाणा जिला बिलासपुर और सौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिरासत में लिया था, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन तक पुलिस रिमांड में लेने के आदेश दिए थे।