खाते से उड़ाए 88 हजार

By: Aug 19th, 2019 12:16 am

बालकरूपी के शिक्षक को लगाया चूना, मामला दर्ज

जोगिंद्रनगर -जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में कोर्ट के आदेश पर शिक्षक से 88400 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार निवासी पिपली ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बालकरूपी में शिक्षक के पद पर तैनात है। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, उसने हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की एटीएम से 10 हजार रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन एरर आया, जिस पर उसने पंजाब नेशनल बंैक के टोल फ्री नंबर 18001802222 पर शिकायत दर्ज करवाई व थोड़ी देर बाद 86170-55598 नंबर से उसे कॉल आई, जो कि कॉलर से पीएनबी खाते  के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा दी। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 49800, 31500 और 7000 कुल 88400 की राशि निकलने का मैसेज आया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App