खिताब के लिए दम लगाएंगे 412 खिलाड़ी

नालागढ़ – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा में  अंडर-19 छात्र जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह में सेवानिवृत्त आईजी एवं सुनोक्स इंटरनेशनल कंपनी (ओकाया पावर) पंजैहरा के कानूनी सलाहकार प्रदीप कुमार सरपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 412 छात्र भाग ले रहे हैं, जोकि विभिन्न खेल मुकाबलों में भाग लेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश राजन व प्रतियोगिता प्रभारी हेमराज ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यातिथि प्रदीप कुमार सरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता चाहे कोई भी हो, विद्यार्थी उसमें भाग जरूर लें, क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेने से आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलती है। प्रतियोगिता में जीत-हार के लिए संघर्ष होता है, लेकिन हार से मायूस न हो, ब्लकि उसे चुनौती के तौर पर स्वीकार करें। विद्यार्थियों को एक बात जरूर याद रखना चाहिए कि अनुशासन व मेहनत सफलता के मूल मंत्र हैं, जो इन्हें अपने जीवन में अपनाएगा, उसे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह है कि नशे से स्वयं भी दूर रहें और लोगों को भी इस धीमे जहर से दूर रहने के लिए जागरूक करें। सरपाल ने कहा कि सुनोक्स इंटरनेशनल कंपनी (ओकाया पावर) पंजैहरा के मालिक सुबोध गुप्ता द्वारा पंजैहरा पंचायत घर में फ्री कम्प्यूटर कोर्स सेंटर खोला गया है, जिसमें जाकर विद्यार्थी कम्प्यूटर कोर्स करें। इसके अलावा कंपनी द्वारा गरीब बच्चों की पढ़ाई व गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियों में भी सहयोग किया जाता है, उसका भी पात्र लोग लाभ लें। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए सुनोक्स इंटरनेशनल की तरफ से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। वर्षा के कारण पहले दिन कोई भी मैच नहीं हो पाया। इस दौरान एडीपीओ सोलन सरला ठाकुर, पंजैहरा स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश राजन सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्टाफ व खिलाड़ी, पूर्व प्रधान रामकुमार शर्मा, एचआर सुमन पे्रजिडेंट ओकाया पावर बद्दी जोन, अमित अग्रवाल प्रभारी सुनोक्स इंटरनेशनल पंजैहरा, प्रबंधक जीएस बैंस, एसएमसी प्रधान जगदीश बंसल, सदस्य डीएसएसए सुखदेव राणा, अमरीक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।