खिताब के लिए 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

By: Aug 24th, 2019 12:19 am

ददाहू में नाहन जोन के छात्रों की अंडर-19 जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

श्रीरेणुकाजी –सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में नाहन जोन के छात्रों की अंडर-19 जोन स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के लगभग 400 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व प्रधान महेश अग्रवाल ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया।  इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ विशेष रूप से अमर सिंह रागढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ददाहू स्कूल के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने योगा के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। उसके बाद मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गाया। प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे सभी स्कूल के खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को सलामी दी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के प्रिंसीपल सुनील शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महेश अग्रवाल ने 5100 रुपए स्कूल को भेंट किए। माउंट एवरेस्ट विजेता  कमांडर  विवेक ठाकुर को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति विचार सांझा किए। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल सुनील शर्मा, अमर सिंह रागढ़, एडीपीओ सिरमौर प्रेमसागर सहित स्कूल का स्टॉफ व अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App