खेतीबाड़ी करने के लिए दें जमीन

घुमारवीं – बिलासपुर जिला की कसारू पंचायत के गांव कठलग में आई त्रासदी ने सात परिवारों को ही बेघर नहीं किया है, बल्कि भू-स्खलन ने कई लोगों की जमीनें भी निगल ली है। भू-स्खलन से प्रभावित 25 परिवारों ने गुरुवार को उपायुक्त बिलासपुर से मिलकर राहत की गुहार लगाई है। उपायुक्त को दिए ज्ञापन में प्रभावित परिवारों में सलोचना देवी, अशोक कुमार, नंद लाल,  किशोरी लाल, प्रकाश चंद, जयचंद, पानो देवी, किशोर चंद, चुनी लाल, राकेश कुमार, रणवीर सिंह, सुरम सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेंद्र, अनुज पटियाल, संसारी देवी, सोमनाथ, चमन लाल, विद्या सागर, श्याम लाल, बृज लाल व राजपाल ने बर्बाद हुई जमीन का मुआयना करवाकर जमीन अलॉट करवाने की मांग की है, जिससे वह खेतीबाड़ी कर सके तथा पशुधन पाल सके। प्रभावितों ने उपायुक्त से  समस्या का समाधान करवाकर उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है।