खेतों में बिछ गई लाखों की मक्की

स्यांज -गोहर की ग्राम पंचायत स्यांज, नांडी व छपराहण के अधिकांश गांवों खलटू, सुपाष, कांढीधार, फनीपरा, पिहण, गवाड़, धड़ेयुगी व रोपा में बुधवार को मूसलाधार बारिश के चलते मक्की की फसल तबाह हो गई है और किसानों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। उधर, गांव के किसानों में मस्त राम खलटू, झाबे राम सुपाष, रूप चंद, कांता देवी, अमर सिंह, राम सिंह, टीकम राम, दुर्गा दास, भगत राम, शंकर दास, रूप लाल, जीवानंद, मोती राम व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस बार फसल भी अच्छी थी, मगर सब मक्की की फसल को लेकर पानी पानी ही फिरता नजर आ रहा है। पूर्व वार्ड पंच मस्त राम ने कहा कि फसल नुकसान के बारे में पटवार सर्किल स्यांज में गुरुवार सुबह 11 बजे गए थे, मगर ऑफिस बंद होने से घर वापस लौटना पड़ा। उधर, तहसीलदार अमित शर्मा गोहर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई फसल बीमा योजना के तहत अगर कोई पात्र किसान है तो उसको इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में पटवारी हलका को आदेश जारी कर दिए जाएंगे।