खेत में हुए नुकसान से आहत किसान का छलका दर्द

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

भावानगर – अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने में खेत के हुए नुकसान की भरपाई को लेकर नेशनल हाई-वे प्राधिकरण के खिलाफ स्थानीय किसान ने शिकायत दर्ज करवाई है।  जानकारी के अनुसार सुंगरा निवासी रामप्रकाश पुत्र धनवीर का खेत एनएच-पांच के समीप है। गत दिनों भारी भू-स्खलन के कारण उसके खेत के समीप मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे खोलने में विभाग को कड़ी मशक्कत करते हुए दो दिन का समय लगा था। राम प्रकाश ने स्थानीय प्रशासन को दी अपनी शिकायत में एनएच प्राधिकरण तथा एनएच निर्माण में लगी सिंगला कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा की प्राधिकरण द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को दरकिनार कर सतलुज नदी में ही डंपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग को बहाल करते हुए बड़ी-बड़ी चट्टानें सीधे सतलुज नदी में फेंकी गईं, जिसके कारण उनके खेत में लगे पौधों सहित खेत को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि एनएच प्राधिकरण तथा सिंगला कंपनी या तो उनके खेत को ठीक किया जाए अन्यथा विभाग व निजी कंपनी के अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। एसडीएम मनमोहन सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है व उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के लिए संबंधित राजस्व अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, एनएच प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने कहा कि दो दिन तक मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे जल्द निपटने के लिए जो उस समय उचित था वह कार्य किया गया था। यदि किसी का नुकसान हुआ है, उसके लिए जो भी संभव उपाय होगा किया जाएगा। वहीं, थाना प्रभारी भावानगर राजेश पाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है व बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। राजस्व विभाग से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट मांगी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App