खेत से ही टमाटर की ऑनलाइन बोली

सोलन – कृषि उपज एवं मंडी समिति सोलन ने खेत में ही टमाटर की ऑनलाइन बोली लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कीर्तिमान राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जुड़ा है। ऐसा करने वाली सोलन मंडी उत्तरी भारत की पहली मंडी बनी है। इस पहल के लिए मंडी समिति को शिमला से दिल्ली तक शाबाशी मिल रही है। ऑनलाइन हुए कारोबार से संबंधित सारी जानकारी को राष्ट्रीय कृषि बाजार के ऑनलाइन पार्टल पर साझा की गई, जिससे मंडी समिति की खूब प्रशंसा की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कृषि उपज एवं मंडी समिति ने राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत गत दिनों सोलन के समीप कोटी गांव में एक किसान के टमाटर की बोली खेत से ही लगानी शुरू की। इसके लिए मंडी समिति की पूरी टीम मौके पर ही मौजूद रही। ऑनलाइन बोली के लिए सोलन मंडी सहित देश के कई हिस्सो से व्यापारी जुड़े और बोली लगानी शुरू की। अंत में यह बोली 21.06 रुपए प्रतिकिलो पर समाप्त हुई और सोलन मंडी के ही एक आढ़ती ने ये टमाटर खरीदें। बड़ी बात यह कि किसान को उनके उत्पाद की सारी रकम उसी वक्त उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। इससे किसान की खुशी भी दोगुनी हो गई। एक तो उसे अपना उत्पाद बेचने के लिए मंडी के धक्के नहीं खाने पड़े, दूसरी ओर उसकी पेमेंट भी ऑनलाइन घर-बैठे ही खाते में ट्रांसफर हो गई। खास बात यह कि किसान को बिचौलियों के हाथों भी लूटना नहीं पड़ा। यही नहीं, मंडी समिति ने बीते सप्ताह 12 अगस्त को एक और उपलब्धि अपने नाम की है। समिति ने एक ही दिन में राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत 75 लाख रुपए का कारोबार कर माइलस्टोन हिस्ट्री क्रिएट की है और सफलतापूर्वक राशि को बागबानों के खातों में भी ट्रांसफर कर दिया। प्रदेश में ई-नाम के तहत एक ही दिन में इतना बड़ा कारोबार करने का तबका भी सोलन मंडी को मिला है।