खो-खो में कटगांव का दबदबा

उरनी में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, जिला के 40 स्कूलों के 387 युवा खिलाडि़यों ने भाग लिया

रिकांगपिओ -जिला किन्नौर स्कूली क्रीड़ा संघ एलिमेंटरी द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंडर 14 गर्ल्ज खेल कूद प्रतियोगिता का समापन सीनियर सैकंडरी स्कूल उरनी के खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में किन्नौर जिला के 40 स्कूलों के 387 युवा खिलाडि़यों ने भाग लिया। खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी प्रतियोगिता में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन के साथ जिला परिषद सदस्य दौलत नेगी, पंचायत प्रधान उरनी गीता ज्ञानी, पंचायत प्रधान जानी स्वतंत्र नेगी, अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के प्रदेश सेक्टरी शरद नेगी, शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री नरेश गुप्ता, सचिव स्कूली क्रीड़ा संघ एलिमेंटरी सुभाष नेगी, प्रिंसिपल उरनी सतीश नेगी, प्रिंसिपल बटसेरी संदीप नेगी, उरनी पंचायत क्षेत्र के तीनों महिला मंडलों के प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्यातिथि सूरत नेगी ने प्रतियोगिता में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाडि़यों को शाबाशी दी।  चार दिवसीत स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान खो खो में प्रथम पुरस्कार कटगांव द्वितीय पुस्कार उरनी तथा तृतीय स्थान सुंगरा ने प्राप्त किया। इसी तरह कब्बडी में प्रथम स्थान यांगपा.1, द्वितीय स्थान उरनी तथा तीसरा स्थान रिकांगपिओ ने प्राप्त किया। बालीबाल में प्रथम सांगला, द्वितीय स्थान कल्पा गांव तथा तीसरा स्थान पांगी रहा। बास्केटबॉल में प्रथम स्थान पांगी, द्वितीय स्थान सापनी तथा तीसरा स्थान कोठी रहा। हैंड बॉल में प्रथम पांगी द्वितीय स्थान पर कल्पा गांव तथा तीसरे स्थान पर कोठी स्कूल रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेएनवी छोलतू ए द्वितीय स्थान पर यूला तथा तीसरे स्थान पर बड़ा कम्बा स्कूल रहा।