खो-खो में नगरोटा, वालीबाल में फतेहपुर चैंपियन

अंडर-19 जिला स्तरीय टूर्नामेंट के समापन पर उद्योग मंत्री ने नवाजे खिलाड़ी

परागपुर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में 15 जोन की तीन दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उद्योग मंत्री  ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित किए जाएंगे। इन मैदानों के साथ युवाओं को जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।  टूर्नामेंट में 15 शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों के 700 छात्रों ने भाग लिया। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। खो-खो में नगरोटा बगवां प्रथम व बैजनाथ द्वितीय, वालीबाल में फतेहपुर प्रथम व जस्वां परागपुर द्वितीय, कबड्डी में कांगड़ा प्रथम व फतेहपुर द्वितीय, बैडमिंटन में नूरपुर प्रथम व सुलाह द्वितीय तथा कुश्ती में फतेहपुर प्रथम एवं इंदौरा द्वितीय स्थान पर रहा। इस दौरान विक्रम ठाकुर ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपए की राशि भी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। डीएसएस सचिव कांगड़ा जगदीश कौंडल ने टूर्नामेंट की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।  इस अवसर पर जिला भर से आए विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि विक्रम ठाकुर को सलामी दी। साथ ही   बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने डाडासीबा में लोगों की समस्याओं को भी सुना।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाडासीबा स्कूल पवन कुमार, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा,  पूर्व मंडल अध्यक्ष हरबंस कालिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सिपहिया, महामंत्री शेर सिंह डोगरा एवं रुपिंद्र सिंह,  किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश पठानिया, जन कल्याण विकास मंच सदस्य सपना, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी एलएम शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरचरन राणा, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड डीएसएस, सचिव जगदीश कौंडल व  विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।