गंभर नदी उफान पर, आठ पशु किए रेस्क्यू

By: Aug 20th, 2019 12:20 am

सुबाथू –बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते कई मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। रविवार को गंभरपुल में तीनों नदियों के संगम पर जल स्तर रौद्र रूप में नजर आया। जिससे नदी के साथ लगते खेत पानी में ही समा गए। गंभर नदी इतने उफान पर थी की इसके बीच जो भी आया वे उसमें समाता गया। गंभर नदी के तेज बहाव में करीब आठ पशु आ गए और बहते हुए नदी के एक किनारे में बुरी तरह से फंस गए। गंभर के स्थानीय लोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तेज बारिश में पशुओं का रेस्क्यू करना शुरू किया। एक तरफ गंभर नदी अपने उफान पर थी तो दूसरी ओर ऊंची पहाड़ी थी।  पशुओं को बचना बहुत मुश्किल होता जा रहा था। स्थानीय लोग रवि, ओमप्रकाश, नरेश दत्त, सुखराम ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना उन्हें मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पशुओं को बचाने के लिए रेस्क्यू करना शुरू किया। पानी का बहाव इतना तेज था कि उन्हें इन पशुओं को रेस्क्यू करना मुश्किल हो गया। इन आठ पशुओं को रेस्क्यू करने के लिए कुठाड़ से दमकल विभाग को बुलाना पड़ा। बड़ी मशक्कत करने के बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से सभी पशुओं को गंभर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App