गलमा में डेढ़ घंटा चक्का जाम

By: Aug 17th, 2019 12:14 am

बसें न रोकने को लेकर कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया धरना-प्रदर्शन, स्पेशल बस चलाने की उठाई मांग

पटड़ीघाट -बल्ह क्षेत्र के ग्राम पंचायत गलमा के बस स्टॉप गलमा के पास दर्जनों कालेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को  एसएफआई  व डीवाईएफआई के नेतृत्व में बसें न रोकने पर गलमा में चक्का जाम व जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसएफआई जिला सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि गलमा, लाखवान, सध्यानी,  कलखर, पटड़ीघाट,  बताही, जाजर,  ज्वाली आदि क्षेत्रों से बहुत सारे छात्र-छात्राएं मंडी महाविधालय में अध्ययन कर रहे हैं और सभी छात्रों ने बस पास बनाए हैं। सभी घर से रोज सफर करते हैं, इस रूट पर सरकाघाट डिपो की बस 8ः45 पर गलमा से गुजरती है, मगर यह बस नहीं रोकी जाती है, जिस कारण छात्र रोज कालेज में देरी से पहुंचते हैं। मजबूरन इन छात्रों को निजी बस में जाना पड़ता है, जिसमें कि बस पास लागू नहीं होता और छात्रों को रोज अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमनें इसी मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी को ज्ञापन सौंपा था और उसके बाद भी कई बार हम बस लगाने के लिए बोलते रहे, मगर उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए।  मजबूर होकर छात्र व छात्राओं ने चक्का जाम किया है, जिस कारण लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं, छात्रा ऐश्वर्या का कहना है कि हमारे लिए सुबह नई बस सेवा का पटड़ीघाट से मंडी प्रावधान किया जाए ताकि हमें कालेज पहुंचने में परेशानी न हो और हमारी पढ़ाई भी प्रभावित न हो। वहीं, मौके पर आए प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार बल्ह जमेल सिंह को छात्रों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उन्हें अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए और लिखित तौर पर दिया जाए, अगर इसके बावजूद बस नहीं लगाई गई तो हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी न होने के कारण नई बस सेवा लगाना असंभव है। अतः कुछ समय के लिये विभागीय कर्मचारी भेजकर गलमा से बच्चों को अवश्य बिठाया जाएगा। चक्का जाम के दौरान ऐश्वर्या शर्मा, प्रियंका ठाकुर, कुलदीप, हितेश, भूपेंद्र राव, दुष्यंत कुमार, ऐश्वर्या ठाकुर, तरुण, सपना, प्रियंका शर्मा, रोहित, अनिल, संतोष आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App