गला घोंट कर मार डाली बुजुर्ग, तीन आरोपी अरेस्ट

By: Aug 17th, 2019 12:03 am

रोहड़ू में वारदात, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोचे शातिर         

रोहडू – रोहडू चिड़गांव पुलिस थाना के अंतर्गत धुनणा गांव में बुजुर्ग महिला राम पति (75) पत्नी केदार सिंह की गुरुवार को तीन युवकों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार महिला के हत्या के मामले में आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी युवक पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को शिमला से गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों में दो युवक मंडी के और एक बिलासपुर का बताया जा रहा है। पुलिस इन तीनों को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इन तीनों युवकों ने लूटपाट की मंशा से बुजुर्ग महिला की हत्या की है। वहीं, शुरुआती जांच के आधार पर इन तीनों युवकों को कश्मीरी बताया जा रहा था, लेकिन पकड़े जाने के बाद पता चला है कि तीनों हिमाचल के ही हैं। चिड़गांव में एक दुकान में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात युवक चिड़गांव बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है।

लोगों ने किया प्रदर्शन

आम लोगों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र की जनता ने शुक्रवार को चिड़गांव में विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस विरोध-प्रदर्शन में लोगों ने क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं, जब इस तरह की वारदात क्षेत्र में हुई है।  सेब सीजन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की गतिविधियां बढ़ जाती है और इस आड़ में शरारती तत्त्व भी क्षेत्र में आकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। लोगों ने मांग की है कि रोहडू व चिड़गांव क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आ रहे कामगारों की पुलिस रजिस्ट्रेशन अनिवार्य की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App