गुग्गा नवमीं पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

श्रद्धालुओं ने बाबा जी को रोट के प्रसाद का भोग लगाकर लिया आशीर्वाद, जगह-जगह ऐतिहासिक गुग्गा मेले का हुआ आगाज

घुमारवीं –घुमारवीं गुग्गा मोहड़ा के गुग्गा मंदिर में झंडा रस्म व  पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। मेले का शुभारंभ पंचायत पंचायत सदस्य सुशील शर्मा ने किया। दो दिन तक चलने वाले इस मेले के समापन अवसर पर कपाहड़ा पंचायत के उपप्रधान विनय शर्मा मु यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर सुशील ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। हम सभी को अपनी प्राचीन धरोहर को बचाने का प्रयास करना चाहिए। मेले हम सभी को जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए हम सभी को इनमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रधान विक्रम सिंह ने कहा कि मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया गया है। गुग्गा जी की असीम कृपा से हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर कमेटी प्रधान विक्रम सिंह, जगदीश चंद, चिंत राम, राजेश, सतीश कुमार, कुशल, अमर सिंह, कर्म सिंह, सत्य देव व रणजीत सहित अन्य मौजूद रहे।