गुरुकुल बैडमिंटन-वालीबाल में चैंपियन

स्कूल के 18 छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट, प्रधानाचार्य ने सभी को दी बधाई

हमीरपुर -गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की टीम ने बैडमिंटन व वालीबाल का खिताब जीत लिया है। टीम ने कबड्डी में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। स्कूल के 18 खिलाड़ी छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य ने खिलाडि़यों को बधाई दी है। बता दंे कि हमीरपुर खंड की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक राजकीय उच्च विद्यालय अमरोह में आयोजित की गई। बैडमिंटन में शिवांश, गोयल, जतिन ठाकुर, शिवांग टांटा, अभय गौतम व भूपेश गोस्वामी ने भाग लिया, जबकि वालीबाल में चंद्र कीर्ति, अक्षय कुमार, क्षितिज सकलानी, निशांत ठाकुर, साहिल कुमार, गौरव शर्मा, अनुराग शर्मा, रमन सिंह भटेरिया, ऋषभ ठाकुर, राजन वर्मा, अभय मेहता, साहिल कुमार व दीप द्रविड़ नेगी का चयन जिला स्तर पर हुआ है। इसके अलावा कबड्डी में अतुल गथानिया, प्रनभ शर्मा, विक्रांत, अरमान श्रेष्टा, यक्ष पठानिया, सोनम ताशी, पीयूष शर्मा, सुशील कुमार, रोहित कुमार राणा, संजीव ठाकुर, अखिल शर्मा व हर्ष शर्मा आदि छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों की इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी तथा सुरेंद्र ठाकुर ने स्कूल के शारीरिक शिक्षकों मुकेश व हरविंद्र को भी जीत का श्रेय दिया तथा विजेता छात्रों को आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।