गुरुकुल स्कूल में तीज पर उत्सव पर सजे कार्यक्रम

By: Aug 4th, 2019 12:06 am

सोलन -गुरुकुल  इंटरनेशनल सीनियर ेसेकेंडरी स्कूल सोलन में शनिवार को तीज उत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शशि गर्ग, निशा गर्ग, अदिति गर्ग, शिखा गर्ग,  बसंल, इंदु संगल, उषा  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं निर्णायक मंडल की भूमिका इंदु और निशा गर्ग ने निभाई। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाएं पंजाबी परिधान पहनकर स्कूल परिसर में उपस्थित रहे। इस उत्सव पर अतिथियों तथा अध्यापिकाओं के लिए प्रतियोगिताएं रखी गइर्ं। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा समूह नूत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वाति ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पुजा शर्मा व तृतीय पुरस्कार शालिनी वालिया को दिया गया। वहीं सुंदर वेशभूषा का पुरस्कार राजेंद्र कौर को दिया गया। धर विद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 29 से 31 जुलाई तक व कनिष्ठ वर्ग कें बच्चों के लिए एक से तीन अगस्त तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट एंड गाइड में प्रशिक्षण प्राप्त पुष्पराज, संतोष देवी, निरंजन सिंह मिंहास की देखरेख में छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों को विभिन्न तरह की तालियां बजाना, ध्वजगीत, विभिन्न प्रकार के संकेत आदि सिखाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App