गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर पौधारोपण अभियान

By: Aug 11th, 2019 5:08 pm

 सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को प्रकृति से जोड़ने, पर्यावरण को सुधारने तथा पानी और हवा की गुणवत्त्ता में सुधार के लिए जागरूक किया जायेगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अभियान के तहत दिल्ली के सभी ऐतिहासिक गुरद्वारों और सिख संस्थाओं के परिसरों में चालू मानसून मौसम के दौरान नीम, बेर, जामुन आदि के एक लाख पौधे लगाये जायेंगे। पावन गुरबाणी के निर्देश के अनुसार जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने तथा पारिस्थितिकी को सुधारने के लिए चलाये जा रहे अभियान में दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नौ कालेजों के परिसरों, चालू शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी नये छात्रों के आवासीय परिसरों में पौधारोपण किया जायेगा। कॉलोनी पार्कों, दिल्ली नगरपालिका परिषद्, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण के पार्कों समेत सरकारी जमीनों एवं कॉलेज परिसरों में प्रति वर्ष 10 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि पौधारोपण को कॉलेज की परियोजना रिपोर्ट के तौर पर मान्यता दी गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पौधारोपण का फोटो/वीडियो कॉलेज के प्रधानाध्यापक को जमा करवाने का आदेश दिया गया है। नये लगाये गये पौधों की सेहत, स्वास्थ्य, विकास आदि के आधार पर प्रत्येक छात्र को अंक दिए जायेंगे जो उनके वार्षिक परिणाम में जोड़े जायेंगे।श्री सिरसा ने बताया कि इस सीजन के दौरान समिति आम, आमला, गुलमोहर, नीम, बेर आदि प्रजातियों के दो लाख पौधे श्रद्वालुओं को मुफ्त देगी। समिति पिछले पाँच साल में राजधानी दिल्ली में लगभग दो लाख पौधों का मुफ्त वितरण कर चुकी है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App