गुरु रविदास का मंदिर तोड़ने पर ऊना जाम

By: Aug 14th, 2019 12:20 am

महासभा जिला इकाई और साधु समाज सभा ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

ऊना -दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा जिला इकाई व हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास साधु समाज सभा ने संयुक्त रूप से ऊना में रोष-प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब एक घंटा तक ऊना मुख्यालय पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी समस्या झेलनी पड़ी। सभा सदस्यों ने विरोध रैली भी निकाली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से डा. दलजीत सिंह भिंडर ने विरोध प्रदर्शन की अगवाई की। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। केंद्र सरकार से मांग की गई है कि श्री गुरु रविदास जी महाराज का मंदिर गिराया था उसे वहीं पर ही बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार द्वारा मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ दलित संत महापुरुषों के मंदिरों को तहस नहस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुरु रविदास जी का जो मंदिर तोड़ा गया है। वह उसी स्थान पर ही बनया जाना चाहिए। अन्यथा आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर संत बाबा रविंद्र दास अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास साधु समाज सभा, संत राम किशन, संत बाबा कमलजीत सिंह  नरेश कुमार सैंसोवाल, बलदेव चंद, हरि चंद संधू,  रमेश चंद, राम किशन कल्सी, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, सुरिंद्र शिंदी, कमलजीत सिंह, मलकीत सिंह, राजिंदर कुमार, सुखदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App