ग्रामीणों-क्रशर मालिकों में चले डंडे

By: Aug 20th, 2019 12:03 am

ठाकुरद्वारा के पराल गांव के बीचोंबीच ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही को लेकर पनपा विवाद, क्रॉस केस दर्ज

ठाकुरद्वारा, इंदौरा – ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के तहत पराल गांव के फ्लाई में क्रशर मालिकों और ग्रामीणों के बीच सोमवार को विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद गांववासी और क्रशर मालिकों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ इंदौरा थाना में शिकायत की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्रशर मालिकों ने बाहर से भाड़े पर औरतों को लाकर डंडे और अन्य हथियारों के साथ गांव की महिलाओं पर हमला करवाया, जिससे कई महिलाएं चोटिल हुई हैं। उनका इंदौरा अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पराल में लगे क्रशर के लिए  कोई रास्ता नहीं है। इसके अलावा क्रशर से भरे ओवरलोडेड ट्रक गांव के बीचोंबीच से निकाले जा रहे हैं। इसका ग्रामीण विरोध कर रहै थे। लोगों का कहना है कि सोमवार को क्रशर मालिकों द्वारा कई बड़े वाहनों को गांव के बीच से निकाला जा रहा था, जिसका गांव की महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन क्त्रशर मालिकों द्वारा पहले से ही बाहर से भाड़े पर महिलाओं को बुलाया गया था। वे क्रशर की गाडि़यों में सवार थीं और गाडि़यों को रोकने पर उन्होंने गांव की महिलाओं पर डंडे अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंद्र धीमान और ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी जीत कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और उग्र हुई भीड़ को शांत किया। घायल हुई गांव की महिलाओं का मेडिकल करवाया गया है। दूसरी तरफ क्रशर मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि गांववासी उनके वाहनों को जबरन रोक रहे थे। गांववालों द्वारा उनके वाहन चालकों और क्रशर पर कार्यरत महिलाओं पर हमला किया गया है। हमले में कई महिलाओं को चोटें आई हैं। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंद्र धीमान ने बताया कि दोनों पक्षों में चोटिल हुई महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है और दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App