ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर

By: Aug 23rd, 2019 12:02 am

कैथल  – राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी, 352ए के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजा, फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी व किसानों की अन्य मांगो को लेकर निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा गुरुवार को शाम कैथल जिले से गुज़री। गौरतलब है कि किसान लंबे समय से करोड़-पाई में इन्ही मांगो को लेकर पिछले 17 दिनों से धरने पर बैठे है। यात्रा मंगलवार को छोटूराम स्मारक, सांपला से शुरू हो कर, सोनीपत व जींद जिले से गुजरती हुई कैथल जिले में पहुंची  है। आंदोलन व यात्रा का नेतृत्व  कर रहे किसान नेता रमेश दलाल ने बताया कि हमारी सभी मांगे जायज है तथा अगर सरकार यात्रा के खत्म होने तक हमारी जायज मांगो को नहीं मानेगी, तो आंदोलन का अगला चरण इतना विशाल व प्रभावपूर्ण होगा की मुख्यमंत्री का दोबारा सरकार बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। रमेश दलाल ने किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि उनकी बहुत ज्यादा लोकप्रियता है और आम हरियाणवी उनके काम से खुश है, तो वह करनाल जैसी पूर्णतः शहरी सीट को छोड़ कर किसी ऐसी सीट से चुनाव लड़ के दिखाएं, जहां पर शहर के साथ कुछ ग्रामीण भाग भी विधानसभा क्षेत्र में आता हो।

भाजपा की रैली में टिकटार्थी जुटा रहे भीड़

साथ ही मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रही भीड़ के ऊपर सवाल उठाते हुए रमेश दलाल ने कहा कि यात्रा में शामिल हो रही भीड़  भाजपा के टिकटार्थियों तथा ग्रांट मांगने वाले सरपंच दवारा जुटाई जा रही है। इसलिए  मुख्यमंत्री भीड़ को देख कर किसी भी प्रकार के ग़लतफहमी में ना रहे, क्योकि आम आदमी उनकी यात्रा में शामिल नहीं हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App