घास काटते बरतें सावधानी

By: Aug 16th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश की महिलाएं घास काटते समय सतर्कता बरतें। स्वास्थ्य विभाग ने यह गाइडलाइन जारी की है। इसमें विशेषतः महिलाआें को भी घास काटते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा है। वहीं, किसानों और बागबानों को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है। अभी जो मामले स्क्रब टायफस के आ रहे हैं, उनमें महिलाआें की संख्या ज्यादा है। बुधवार को भी शिमला में दो प्रभावितों को स्क्रब हुआ है। ये दोनों महिलाएं है। शिमला की तस्वीर पर गौर करें तो शिमला में स्क्रब टायफस का ग्राफ बढ़ने लगा है।  शिमला सीएमओ डा. नीरज मित्तल ने भी जनता से सतर्कता बरतने की हिदायतें जारी की हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने जारी गाइडलाइन में साफ किया है कि स्क्रब टायफस बीमारी से बचाव के लिए पूरे कपड़े पहनकर ही खेतों में जाएं, क्योंकि स्क्रब टायफस फैलाने वाला पिस्सू शरीर के खुले भागों को ही काटता है। घरों के आस-पास खरपतवार इत्यादि न उगने दें व शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App