घुमारवीं में पकड़ी 798 पेटी दारू

By: Aug 30th, 2019 12:30 am

ट्रक में लाई जा रही थी शराब की खेप, ड्राइवर गिरफ्तार

घुमारवीं – घुमारवीं पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने यहां नाके के दौरान भगेड़ के समीप एक ट्रक में लोड  प्रदेश में प्रतिबंधित अवैध शराब की 798 पेटियां बरामद कीं। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है यह शराब केवल चंडीगढ़ में ही बिक्री हो सकती है। डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस ने बुधवार देर रात शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर भगेड़ के समीप नाका लगाया था।  इस दौरान कंदरौर की ओर से एक ट्रक आया। ट्रक के ऊपर तिरपाल था। जब ट्रक चालक से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गया तथा कोई भी जबाव नहीं दे सका। शक होने पर जब ट्रक से तिरपाल को हटाया गया, तो उसमें शराब की पेटियां पाई गईं। पुलिस ने चालक से इसका परमिट सहित अन्य दस्तावेज मांगे, तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। पुलिस ने शराब की 798 पेटियां बरामद कीं। इनमें 540  संतरा मार्का देशी शराब की पेटियां, जबकि अंग्रेजी शराब की 258 पेटियां थीं। उधर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।

आनी में चिट्टे के साथ धरे पांच नौजवान

आनी –  कुल्लू पुलिस ने गुरुवार को जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के ब्रौ थाने के तहत 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे की इस खेप के साथ रामपुर के पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार देर रात को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक ब्रौ थाना की टीम जब गश्त पर थी, तो उन्होंने एक जगह मौजूद पांच युवकों से पूछताछ की। तलाशी के बाद युवकों के पास से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App